बिलासपुर। डी.पी. विप्र महाविद्यालय में विश्वविद्यालय स्तर पर आट्र्स, कामर्स एवं सांइस का साईनेक्स मिलेनियम के द्वितीय दिवस पर अतिथियों द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों से आये हुए निर्णायकों द्वारा छात्रों के मॉडलों का निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजू शुक्ला द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित विभिन्न मॉडल जो पर्यावरण सुरक्षा, आर्थिक विकास, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मौलिक चिंतन, रोजगारपरक संबंधित है, का संपूर्ण निरीक्षण किया गया और छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संपूर्ण निरीक्षण डॉ. एम.एस. तम्बोली एवं डॉ. मनीष तिवारी के द्वारा किया। आज के कार्यक्रम में राहुल प्रकाश, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन में रिसर्च एसोसिएट, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भुवनेश्वर, ओडिशा, आई, क्यू. ए.सी. सलाहकार द्वारा संपूर्ण मॉडल का मूल्यांकन किया गया। एल्युमिनी कमेटी के अध्यक्ष अविनाश सेठी एवं उनके सहयोगियों द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक प्रयास किया गया। निर्णायक मंडलों में भौतिकी में डॉ. श्वेता जायसवाल, डॉ. आभा राठौर, इलेक्ट्रानिक्स में भानू हालदार, डॉ. के.पी. तिवारी, वनस्पति में डॉ. एम. मोधे, रसायन में डॉ. अर्चना शुक्ला, राजनीति विज्ञान में श्रीमती शारदा दुबे, प्राणीशास्त्र में डॉ. रश्मि पटेल, डॉ. प्रीति सोनी, डॉ. माण्डवी नामदेव, माइक्रोबायो में डॉ. सीमा बोले, कम्प्यूटर में डॉ. अनामिका शुक्ला, प्रो. सुमेला चटर्जी, गणित में चन्द्रजीत सिंह राठौर, समाजशास्त्र में डॉ. दुर्गा वाजपेयी, अंग्रेजी व हिंदी में डॉ. रूचि दुबे, भूगोल में अर्चना दुबे, श्रीमती सेम्मुएल, श्रीमती कावेरी दाबड़कर ने मॉडलों का निरीक्षण कर परिणाम देकर साईनेक्स मिलेनियम के समन्वयक डॉ. विवेक अम्बलकर को सौंपा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, मेंहदी, चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें अंतर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर लक्की यादव, वीरेन्द्र साहू, जित्तू ठाकुर, गोविन्द सेठी, शिवा गेंदले, आशीष चतुर्वेदी, चित्रकांत निरडवार, परिवेश दीवान, विकास सिंह, आशीष मिश्रा, उमेश साहू, बृजेश बोले, बलराम जायसवाल, हिमेश साहू, मनोज मेंसराम, अरूण नथानी, यश मिरानी, सुरेन्द्र अहिरवार, सचिन सूर्या, सन सूर्या, नीरज गोस्वामी, विक्रान्त श्रीवास्तव, प्रवीण देवांगन, यजूर तिवारी, डॉ. विवेक अम्बलकर, डॉ. आभा तिवारी, डॉ. एम.एल. जायसवाल, डॉ. सुषमा शर्मा, डॉ. आशीष शर्मा, प्रो. ए.श्रीराम, प्रो. निधीश चैबे, डॉ. शिखा पहारे, प्रो. तोषिमा मिश्रा, डॉ. सुरुचि मिश्रा, प्रो. विश्वास विक्टर, डॉ. ऋचा हाण्डा, डॉ. किरण दुबे, प्रो. यूपेश कुमार, प्रो. रूपेन्द्र शर्मा, प्रो. लोकेश कुमार वर्मा, प्रो. ज्योति तिवारी, प्रो. प्राची तिवारी, सगराम चन्द्रवंशी, मनीष साहू, तोरण यादव, उपासना पाण्डेय, समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएॅं रूप उपस्थित थे