महाराष्ट्र में एनसीपी नेताओं नवाब मलिक और अनिल देशमुख जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सुप्रिया सुले ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सुप्रिया सुले ने एजेंसियों पर तंज भी कसा है। सुप्रिया सुले ने कहा है कि आज नहीं तो कल अदालत उन्हें क्लीन चिट दे देगी।एनसीपी नेता ने कहा, 'हमारे दो नेताओं नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने कुछ नहीं किया है, लेकिन फिर भी उन्हें जेल में डाला गया है। देशमुख परिवार पर 109 बार रेड मारी गई है। ये एक रिकार्ड और इसे लिम्का बुक आफ रिकार्ड में शामिल करना चाहिए।'
सुले ने भरोसा जताया है कि दोनों नेता जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे। सुले ने कहा कि कोर्ट नवाब मलिक और अनिल देशमुख को एक दिन क्लीन चिट दे देगी।