जयपुर । अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर के हुनमान चौराहा स्थित प्रागंण में स्वर्गीय गोवर्धन दास कल्ला आवसीय महत्वाकांक्षी योजना का लोकार्पण करते हुए कहा कि जिले को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आहवान किया। 
उन्होंने इस महत्वाकांक्षी आवासीय योजना से संबंधित वेबसाईट को ओपन कर आवेदन की शुरूआत की। नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला ने इस आवासीय योजना में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आवासीय योजना में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हम अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस आवासीय योजना में अधिक से अधिक आवेदन के लिए जिलेवासियों से आह्वान किया जिससे लोगों को रहने के लिए एक आशियाना मिल सके। कल्ला ने बताया कि इस आवासीय योजना के अन्तर्गत विभिन्न आकर के 1865 भूखण्ड आवंटन के लिए निर्धारित किए गए है। यह आवासीय योजना सभी मूलभूत सुविधाओं जिसमें शिक्षा, खेलकूद, स्वास्थ्य, कला व संस्कृति चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं से सुसज्जित होगी। इस अभिनव आवासीय योजना में आवेदन से संबंधित जानकारी आईसीआईसीआई, एयु फाइनेन्स तथा आईडीबीआई बैंक से प्राप्त किए जा सकेंगे।