बिलापसुर । डॉ. संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा रेलवे स्टेशनों में आर.पी.एफ. द्वारा लगवाए जा रहे सी.सी.टी.वी. कैमरों को स्थापित करने की जानकारी ली गई व कैमरों को लगवाने के समय इसकी पोजिशनिंग के लिए जिला पुलिस का सहयोग लेने निर्देशित किया गया। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला पुलिस बल, आर.पी.एफ., जी.आर.पी. तथा जिला प्रशासन के द्वारा मॉक ड्रील कराने निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षकों को आर.पी.एफ एवं जी.आर.पी. के साथ रेलवे सुरक्षा से संबंधित मुद्दे तय कर इसकी समीक्षा हेतु प्रति माह बैठक आयोजित करने निर्देशित किया। रेलवे स्टेशनों के वाहन पार्किंग में वर्षों से पड़े लावारिस वाहनों के नियमानुसार निराकरण के लिए स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये। जिला बिलासपुर रेलवे स्टेशन में लावारिश 151 वाहनों की विधिवत नीलामी की कार्यवाही की प्रक्रियाधीन होने संबधी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा दी गई, जिसे शीघ्र पूर्ण कराने तथा चोरी की प्रापर्टी की जांच के दौरान रेलवे स्टेशनों में खड़े वाहनों की जांच रेण्डमली कर लेने संबंधी निर्देश पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर-चाम्पा विवेक शुक्ला, पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही भावना गुप्ता आदि उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अर्चना झा सहित पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह उपस्थित रहे। बैठक से जुड़ी एजेण्डा बिन्दुओं पर मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यालय पु.म.नि. बिलासपुर रेंज द्वारा प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया, तदुपरांत जिला पुलिस अधीक्षकों द्वारा रेलवे सुरक्षा संबंधी समस्या और सुझावों से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षकों द्वारा उठाये गये मुद्दों के संबंध में जे.आर.ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, रेल, रायपुर एवं  दिनेश तोमर, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब. द्वारा अपने-अपने तथ्य प्रस्तुत किये गये।