बॉन्ड के ब्याज में उछाल से पहली तिमाही के दौरान बैंकों के मुनाफे में कमी दर्ज की गई है। पिछले दिन देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का परिचालन मुनाफा 18,975 करोड़ से 33 फीसदी गिरकर 12,753 करोड़ रुपये रह गया। इसमें इसके पोर्टफोलियो को 6,549 करोड़ रुपये की चपत लगी। इसी तरह का असर दूसरे सरकारी बैंकों पर भी पड़ा है। 28 बैंकों की गैर ब्याज आय में जून तिमाही में 28% की गिरावट आई है।अभी 10 साल के बॉन्ड का ब्याज 7.35% है। अप्रैल के मुकाबले यह एक फीसदी बढ़ चुका है। आने वाले समय में बॉन्ड का ब्याज 7.5% तक जा सकता है। महंगाई व वृद्धि के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की वजह से दुनिया भर में मौद्रिक नीति की तस्वीर साफ नहीं है।विमानन कंपनियों के किराये की समीक्षा की जाएगी।