बेंगलुरु । कर्नाटक चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की ओर से अपनी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पार्टी की ओर से अपने बड़े चेहरों को स्टार प्रचारक के रूप में चुनावी राज्य में उतारने की तैयारी भी हो रही है और इसी क्रम में इसकी लिस्ट भी जारी की जा रही है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की तरफ से भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्रियों की एक मजबूत टीम अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। लेकिन बीजेपी की स्टार प्रचारों वाली सूची में युवा फायर ब्रांड नेता तेजस्वी सूर्या का नाम नहीं है। 
बीजेपी की सूची से तेजस्वी का नाम गायब होने पर कांग्रेस ने करारा तंज कसा है। कांग्रेस की ओर से सूर्या को नफरती चिंटू बताकर कहा गया है कि अब बीजेपी भी उनकी परवाह नहीं करती है। कांग्रेस ने कहा कि तेजस्वी के लिए अब ऊंचे घोड़े से नीचे उतरने का समय आ गया है। हालांकि कांग्रेस ने भी कुछ स्टार नेताओं को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार से दूर रखा है। राजस्थान की सत्ता की लड़ाई लड़ रहे पार्टी के युवा नेता सचिन पायलट को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया है।