51 ट्रैक्टरों के साथ दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो हर कोई हैरान रह गया। बारात को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। करीब 1 KM लंबा ट्रैक्टरों का काफिला जहां से भी गुजरा लोग देखते रहे। मामला बाड़मेर के बायतू के सेवनियाला गांव का है। सेवनियाला गांव निवासी 22 साल के राधेश्याम पुत्र सोनाराम की शादी बोड़वा निवासी कमला पत्नी मालाराम के साथ 8 जून को हुई। बुधवार शाम 6:30 बजे राधेश्याम की बारात बोड़वा के लिए 51 ट्रैक्टर पर रवाना हुई। दूल्हा खुद ट्रैक्टर ड्राइविंग कर रवाना हुआ। 51 ट्रैक्टर पर करीब 150 बाराती थे।

बारातियों का कहना है कि हम लोग किसान है, हमारे बुजुर्ग कहते हैं कि पहले के समय ऊंट किसान का साथी होता था। बारात भी ऊंटों पर जाती थी, लेकिन अब ऊंट भी लुप्त होने लग गए। हम लोग खेती-बाड़ी ट्रैक्टर से करते हैं तो बारात इस पर क्यों नहीं ले जा सकते हैं ? बारात गांव में पहुंची तो एक बार में इतनी संख्या में ट्रैक्टर देखकर लोग भी हैरान हो गए। सेवनियाला गांव से बारात करीब 10-15 KM दूर बोड़वा गांव पहुंची थी। दूल्हे ने बताया- हमारे परिवार व रिश्तेदारों में करीब 30 ट्रैक्टर है और कुछ ट्रैक्टर गांव के लोग लेकर आ गए। कुल 51 ट्रैक्टर से बारात लेकर रवाना हुए है।