केंद्र सरकार जयपुर और कोटा में 80 किलो टमाटर बेच रही है। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव हैं। अगले साल लोकसभा के चुनाव भी होने हैं। चुनावी साल में महंगाई से राहत दिलाने की कोशिश केंद्र ने की है। बाजार में जहां 160 रुपये किलो तक टमाटर के दाम हैं। वहीं, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ ने मोबाइल वैन के जरिए जयपुर और कोटा में सोमवार से टमाटर केवल 80 किलो की आधी कीमत में बेचने की शुरुआत कर दी है। इन वैन पर टमाटर खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ‘टमाटर जैसी, तू काईं लेसी, बेचबा वालो आयो परदेसी’गली मोहल्लों में टमाटर की बढ़ी कीमतों के साथ फेरीवाले देसी बोली में इस तरह से आवाजें लगाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर टमाटर बेच रहे हैं। दुकानों पर टमाटर की पहरेदारी हो रही है। सब्जी मंडी में टमाटर की रखवाली के लिए खास तौर पर स्टाफ रखा गया है। डर है कि टमाटर चोरी न हो जाए। टमाटर बेचने वाले खुद अपने हाथों से टमाटर दे रहे हैं। ग्राहक हाथ लगाता है, तो दबने से टमाटर खराब न हो जाए, इसका ख्याल रखा जा रहा है। इस बहाने काने और पिलपिले टमाटर भी मिक्स कर महंगे भाव पर बेचे जा रहे हैं। बड़ी सब्जी मंडियों में थोक में टमाटर की ऊंचे दामों पर बिक्री की जा रही है। हालत यह है कि 160 प्रति किलो के भाव पर टमाटर जयपुर के बाजार में बिक रहा है। खाना बनाने वाली गृहणियां परेशान हैं। सब्जी में जायका, तड़का और स्वाद के साथ, सुर्ख रंग कैसे लाया जाए। ग्रेवी से लेकर झोलदार सब्जियों तक में टमाटर का महत्वपूर्ण योगदान है। कहते हैं मजा तो खट्टे में है। टमाटर सब्जी को फ्लेवर भी देता है, रंग भी देता है, खटास भी देता है और स्वाद भी देता है। लेकिन यह जायका महंगा हो गया है। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों में सब्जी पकाने में टमाटर की मात्रा में कटौती कर दी गई है। लेकिन टमाटर डाला जरूर जा रहा है। चुनावी साल में लोगों को महंगाई से सुर्ख लाल हुए टमाटर पीड़ा दे रहे हैं। इसी पीड़ा को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने बाजार से लगभग आधे रेट पर टमाटर की बिक्री शुरू कर सावन में राहत के छींटे मारने शुरू कर दिए हैं। हालांकि लोग इस राहत पहुंचाना कम और चुनावी दांव ज्यादा मान रहे हैं।

केंद्रीय उपभोक्ता मामलात विभाग की पहल पर आधे भाव पर हो रही टमाटर की बिक्री

केंद्र सरकार ने राजस्थान में फिलहाल दो बड़े शहरों जयपुर और कोटा में 80 रुपये प्रति किलो टमाटर मोबाइल वैन के जरिए बेचने की शुरुआत कर दी है। आम लोगों को राहत देने के लिए सोमवार से टमाटर 80 रुपये प्रति किलो में बेचना शुरू किया है। पहले इसे 90 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचने का फैसला किया गया था। केंद्र सरकार ने कहा है कि देश भर की 500 से अधिक जगहों पर कीमत का दोबारा आकलन करने के बाद 80 रुपये किलो टमाटर बेचने का फैसला लिया गया है। इसी के तहत सोमवार से राजधानी जयपुर और कोटा शहर में 80 रुपये किलो में लाल टमाटर आम उपभोक्ता खरीद सकते हैं। देश टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद केंद्रीय उपभोक्ता मामलात मंत्रालय की पहल पर यह रियायत दी जा रही है।