अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन बॉर्डर पर सेना के वाहन के खाई में गिरने से किशनगढ़ के टोंकड़ा निवासी भागचंद गुर्जर शहीद हो गए। वे अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन बॉर्डर पर भारतीय सेना की 21वीं राजपूत बटालियन में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे। जवान का आज गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बेटे के शहीद होने का पता चलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शहीद के दो बच्चे हैं और चार भाइयों में वह सबसे छोटे थे। बुधवार रात आठ बजे गुवाहाटी से पार्थिव शरीर फ्लाइट से जयपुर पहंचा। इसके बाद जयपुर से वाहन के जरिए गुरुवार को गांव पहुंचेगा, जिसके बाद पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। ग्राम टोंकड़ा निवासी भागचंद गुर्जर ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की। इसके बाद 2010 में भारतीय सेना में भर्ती हो गए। शहीद भागचंद एक माह के लिए छुट्टी पर घर आए थे और परिवार के साथ हंसी-खुशी दिन बिताए थे।