जयपुर । स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने  कोटा जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कलक्ट्रेट में आयोजित विशेष योग्यजन स्कूटी वितरण कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुएकहा कि राज्य सरकार विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं व इसी को केन्द्र में रखकर ऐसे नागरिकों के लिए शिक्षा, रोजगार एवं उनके विकास के लिए अनेक योजनाऐं शुरू की हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक के हितों को ध्यान में रखकर विकास परक योजनाऐं शुरू कर सफलता से क्रियान्यवन करना है ताकि उन्हें समय पर लाभ मिल सके। सरकार द्वारा प्रदेशभर में दिव्यांगों का सर्वे करवाकर उन्हें किसी ना किसी योजना से लाभान्वित किया जा रहा है जिनमें वे शिक्षा प्राप्त करने से लेकर अपनी आजिविका चलाने तक के कार्य के लिए आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए दो महाविद्यालय स्थापित किये जा रहे हैं जिनमें गुणवत्तपूर्ण शिक्षा प्राप्त की जा सकेगी। दिव्यांगों के लिए शैक्षणिक संस्था संचालित कर रही समितियों में कार्यरत शिक्षकों को शत प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।  स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि स्कूटी वितरण का कार्य शुरू कर राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इससे दिव्यांग शिक्षा प्राप्त करने आ-जा सकेंगे तथा उन्हें अपना रोजगार स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सेवा संस्थान द्वारा पिछले दिनों जिले में 3 हजार दिव्यांग नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान किये थे। जिससे वे परिवार पर बोझ नही बल्कि सहयोगी बनकर कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर जिले में 5 हजार दिव्यांग जनों को निशुल्क स्कूटी वितरण का कार्य किया जायेगा जिससे कोई भी दिव्यांग योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे।