जयपुर । प्रदेश में सरकार नि:शुल्क पट्टा देने के लिए अभियान चला रही है इस नि:शुल्क पट्टा अभियान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार लाखों पट्टे नि:शुल्क देने का दावा कर रही है लेकिन लाखों को तो छोडि़ए हजारों पट्टे भी नहीं मिल पाए है। सरकार केवल कांग्रेस के सिस्टम में सेट होने वाले लोगों को ही पट्टे वितरण कर रही है वर्षों से सड़क के किनारे अस्थाई आवास बनाकर घुमंतू जाति के लोग निवास कर रहे हैं लेकिन सरकार ने इन लोगों को पट्टे देने का काम नहीं किया। रामलाल शर्मा ने कहा कि गाडिय़ा लोहार सड़क के किनारे बैठ कर अपना जीवन यापन करते हैं लेकिन इनके लिए सरकार ने नि:शुल्क पट्टे बांटने का काम नहीं किया जबकि जयपुर विकास प्राधिकरण ,नगर निगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायतों के पास इनको दे भूमि भी है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी और अमीरी देखकर पट्टे बांटने का काम कर रही है. घुमंतू जाति के लोग बरसों से स्थाई आवास और पट्टों का इंतजार कर रहे हैं।