कैलादेवी के लक्खी मेले का आगाज
जयपुर। उतर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार शक्तिपीठ कैलादेवी का लक्खी मेला विधिवत रूप से आज से शुरू हुआ मेला 11 अप्रैल तक चलेगा इसके साथ ही शहर के आसपास के हर मार्ग पर श्रद्धालुओं का रैला नजर आने लगा है मंदिर में हजारों लोगों ने दर्शन किए मेले के मद्देनजर राजस्थान के विभिन्न आगारों की करीब 350 रोडवेज बसें चलाई गई है विभिन्न राज्यों से 50 लाख से 70 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है हिण्डौन स्टेशन पर रोडवेज ने कैलादेवी के लिए बसों का संचालन शुरू किया. राजस्थान के अधिकांश डिपो से अतिरिक्त बसें मंगवाई गई।
जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि संबधित विभागों को 24 घंटे यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने को कहा है. एसडीएम प्रेमराज मीना को मेला मजिस्ट्रेट व धर्मेंद्र वर्मा को सहायक मेला मजिस्ट्रेट लगाया है मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी विवेक द्विवेदी और संतोष सिंह ने बताया कि मंदिर में हवा और पानी के पर्याप्त इंतजाम किए गए. आस्था धाम में 400 से अधिक सफाईकर्मी नियुक्त किए गए मंदिर में इस बार पॉलिथीन बैन रहेगी पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि एक हजार पुलिसकर्मी, 100 अधिकारी, 6 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व 10 उपाधीक्षक लगाए हैं. इसके अलावा 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिला व पुलिस प्रशासन के साथ कैलादेवी पंचायत व मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के ठहरने, दर्शन व कालीसिल नदी पर व्यवस्था की है। पदयात्रियों से हिण्डौन से लेकर कैलादेवी तक की सड़कें भरी नजर आ रही है. राज राजेश्वरी कैला माता के दर्शनों के लिए हर साल उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों से लाखों पदयात्री आते है।