जयपुर । युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने बूंदी जिले के नैनवां में हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के विकास कार्यो की प्रगति को लेकर प्रकाशित कैलेण्डर के विमोचन समारोह में आमजन को सम्बोधित करते हुए बूंदी जिले के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में पेयजल, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, सिंचाई सहित हर क्षेत्र में हुए विकास कार्यो से क्षेत्रवासियों का जीवन आसान हो रहा है। विकास की रेस में पीछे छूटा यह क्षेत्र आज सबसे तेज गति से विकास पथ पर अग्रसर है। 
चांदना ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है। क्षेत्र में 6 कॉलेजों की स्थापना से निर्धन परिवारों के बच्चों का उच्च शिक्षा हासिल करने का सपना साकार हुआ है। हाडौती क्षेत्र की सुवानिया ऐसी पंचायत है, जहां तीन हायर सैकेण्डरी स्कूल है। शिक्षा मुहैया करवाने के लिए क्षेत्र में बडी संख्या में स्कूल क्रमोन्नत किए गए। उन्होंने कहा कि 64 करोड़ रुपये की लागत से जजावर में 220 केवी सब स्टेशन का कार्य शुरू होगा। राज्यमंत्री ने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में पेयजल की समस्या का एक हजार करोड़ की चम्बल पेयजल परियोजना से स्थाई समाधान हो गया है। शीघ्र ही नैनवां में मंडी का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसकी सभी प्रक्रियां पूर्ण कर ली गई है। आमजन को बेहतर आवागमन के लिए क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आने वाले दिनों में सड़कों से वंचित मजरों और ढाणियों में सड़कों के कार्य करवाए जाएंगे।