जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास कार्यों के नये आयाम स्थापित कर रही है। जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र में करीब 260 लाख रूपये लागत से बनने वाली विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया।  इस अवसर पर टीकाराम जूली ने चांदौली में श्मशान घाट का रास्ता बनवाने, खेल स्टेडियम निर्माण कराने, मस्जिद के पास बोरिंग कराने, चांदौली मुख्य सडक से रोजा का बास तक सीसी सड़क बनवाने, धोकड़ी से शाहपुर बाईपास सड़क का निर्माण एवं चूहडसिद्ध क्षेत्र के गेट पर बसी आबादी के विस्तार कराने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कें विकास की धुरी होती है जो रोजगार के साथ-साथ विकास के द्वार भी खोलती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में सड़कों का जाल बिछाने का अभूतपूर्व कार्य किया गया है।