जयपुर | जयपुर में बैंक लूट की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाशों ने दस लाख रुपये लूट लिए। शहर के अजमेर रोड स्थित डीसीएम चौराहे पर इंडियन ओवरसीज बैंक में दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह दस बजकर आठ मिनट पर बैंक खुलते ही हथियारों से लैस दो नकाबपोश बदमाश बैंक में दाखिल हुए और बंदूक के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया। आरोपियों ने बंदूक के बल पर बैंक की तिजोरी खुलवाई और नकदी से भरा बैग लेकर पांच मिनट में ही लूट को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश बड़े आराम से बैंक कर्मी की ही मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।

डीसीएम स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट की सूचना की जानकारी लगते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जयपुर शहर में तुरंत ही नाकाबंदी कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास पूछताछ कर सुराग जुटाने मे लगी हुई है। फुटेज में देखा गया कि बाइक सवार दोनों बदमाश ने अपने चेहरे ढके हुए थे। एक ने हेलमेट और दूसरे ने कपड़े से मुंह को ढक रखा था। पुलिस फुटेज और मोटरसाइकिल के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।