जयपुर । मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास एवं आमजन को बेहतरीन सर्विस डिलीवरी की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए ‘‘आपणो अग्रणी राजस्थान’’ के संकल्प को साकार करें। आम आदमी की समस्याओं को दूर कर उन्हें राहत पहुंचाना हर कार्मिक का प्राथमिक दायित्व है। पंत जोधपुर में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जोधपुर संभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ की यह परम्परा रही है कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को याद रखा जाता है, इसलिए सभी अधिकारी इस ध्येय के साथ कार्य करें कि उनकी सेवा और कार्य का मान-सम्मान बढ़े।  उन्होंने कहा कि जोधपुर संभाग भौगोलिक रूप से सबसे बड़ा है और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के काफी नजदीक है। इसे देखते हुए आंतरिक सुरक्षा एवं सामरिक दृष्टि से यह संवदेनशील संभाग है। पुलिस अधिकारी यहां कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा पर विशेष नजर रखें। खासतौर से मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी, अवैध खनन आदि पर सख्ती से रोकथाम हो। पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड पर काम करते हुए बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। साम्प्रदायिक तनाव  से संबंधित मामलों में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करें और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के सभी उपाय अपनाएं।  मुख्य सचिव ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण साइबर अरेस्ट पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके लिए पुलिस के अधिकारियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करवाया जाए। साथ ही, ऐसे मामलों में गहन जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।