शेयर बाजार बुधवार के दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत भी हरे निशान पर हुई थी पर शुरुआती कारेाबार में ही बाजार में बिकवाली दिखी और यह लाल निशान पर पहुंच गया था। थोड़ी देर बाद बाजार में फिर खरीदारी दिखी और यह हरे निशान पर लौट आया। उसके बाद बाजार में सपाट ढंग से कारोबार हुआ और आखिरकार सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे।

शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। बुधवार को सेंसेक्स 85.35 (0.14%) अंकों की बढ़त के साथ  63,228.51 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 39.75 (0.21%) अंक चढ़कर 18,755.90 के लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।
    
बुधवार को बाजार एफएमसीजी और मेटल सेक्टर के शेयरों के सहारे हरे निशाना पर बंद होने में सफल रहा। निफ्टी में टाटा कंज्यूमर का स्टॉक 5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। यह शेयर इंडेक्स का टॉप गेनर भी रहा। इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 418 अंक उछलकर 63,143 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था।