घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 159.21 अंक गिरकर 59,567.80 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 41.40 अंक टूटकर 17,618.75 अंक पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन में रुपया डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट के साथ 82.22 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सेशन के दौरान आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी। एनएसई निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.77 फीसदी टूटकर बंद हुआ। निफ्टी में एचसीएल टेक के शेयरों में 2.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह इंडेक्स का टॉप लूजर रहा। वहीं बीपीसीएल के शेयर बाजार का टॉप गेनर रहा। वैश्विक बाजारों में दिखी कमजोरी भी घरेलू बाजार के टूटने का कारण बना। निवेशक अमेरिका में मंदी की आशंका से चिंतित दिखे।