आगरा। आगरा के बमरौली अहीर में विद्युत कर्मियों को चेकिंग करना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने उनसे गाली–गजौज और मारपीट की। कॉलर पकड़कर गांव से बाहर निकाल दिया। मामले में छह नामजद के विरूद्ध अभियोग दर्ज किया गया।

थाने में दी तहरीर

मलपुरा स्थित विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता विनय प्रकाश ने थाने पर तहरीर दी। आरोप लगाया कि शनिवार सुबह वह अन्य स्टाफ के साथ गांव में चेकिंग कर रहे थे। 11:00 बजे पंकज, राकेश, रविंद्र राणा, बंटी, विक्रम, जॉन्टी ने चेकिंग का विरोध किया। चोरी की वीडियो और फोटोग्राफी करने पर ग्रामीण भड़क गए। वे एकजुट होकर गाली–गलौज करने लगे। एतराज करने पर हाथापाई शुरू कर दी।

पुलिस को दी सूचना तो आग बबूला हुए ग्रामीण

मामले की सूचना पुलिस को देने पर वे आग बबूला हो गए। मारपीट करने लगे। इससे विद्युतकर्मियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। उन्हें पीटते हुए कालर पकड़ कर गांव से बाहर निकलने लगे। इसकी जानकारी पर पुलिस आ गई। आरोपित मौके से भाग निकले। थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।