नाखून न सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाते है. बल्कि उनमें चार चांद भी लगाते हैं. ये लोगों की किस्मत भी बताते हैं. इस बारे में हस्‍तरेखा शास्‍त्र  समुद्र शास्‍त्र  दोनों में ही उल्‍लेख मिलता है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि नाखून  पर किस तरह का निशान बहुत शुभ माना गया है नाखूनों का आकार भविष्‍य के बारे में क्‍या-क्‍या बताता है.

नाखून पर ये निशान होता है शुभ 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर हाथ के किसी दूसरे नाखून पर सफेद निशान हैं तो लोगों को उसके करियर में सफलता मिलना तय माना जा सकता है.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर सबसे छोटी उंगली पर सफेद धब्‍बा  या निशान हो तो ऐसे लोग बेहद लकी होते हैं. उन्‍हें अपने हर काम में सफलता मिलती है. इसके साथ ही वे खूब तरक्‍की पाते हैं. वहीं अगर नाखून पर काला निशान हो तो इसे अच्‍छा संकेत नहीं कहा जा सकता है. ऐसे लोगों को जीवन में खासा मेहनत  करनी पड़ती है. जिन लोगों के नाखून चौड़े होते हैं, उनकी सेहत बहुत अच्‍छी होती है. ऐसे लोग शक्तिशाली  भी होते हैं.