जयपुर । आईसीआईसीआई फांउडेशन के माध्यम से संचालित आरसेटी की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की पहली त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर के निर्देशन एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई। बैठक में एडीएम राठौड़ ने आरसेटी के माध्यम से अब तक हुए प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण और उसके पश्चात स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने अन्य विभागों से समन्वय किया जाना चाहिए। इससे बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। 
उन्होंने राजीविका की महिलाओं को आरसेटी प्रशिक्षण से जोडऩे का भी सुझाव दिया।  आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ किसी न किसी वस्तु का उत्पादन कर रहे लोगों को प्रोत्साहित करने उद्योग विभाग से समन्वय कर बाजार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। प्रारंभ में आईसीआईसीआई आरसेटी के संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित ने आरसेटी गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम से प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2700 अभ्यर्थियों के लिए 100 प्रशिक्षण आयोजित करने का लक्ष्य है। अब तक सेल फोन रिपेयरिंग एण्ड सर्विस तथा टू व्हिलर सर्विस के दो कैम्प पूर्ण हो चुके हैं।