जयपुर | राजस्थान में गहलोत के मंत्रियों की एक बार फिर नाराजगी खुलकर सामने आ गई। कैबिनेट की बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को निशाने पर लिया। तीनों मंत्रियों के बीच में इस कदर कहासुनी हुई कि मामले को शांत कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दखल देनी पड़ी। मंत्री शांति धारीवाल ने शिक्षा विभाग में आरएसएस से जुड़े कर्मचारियों-अधिकारियों को हटाने की मांग शिक्षामंत्री बीडी कल्ला से कर दी। इसी बात को लेकर दोनों मंत्री उलझ गए। मंत्री भजन लाल जाटव ने इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं और मुझे उसकी जानकारी नहीं है। मैं क्षेत्र का विधायक हूं, मुझे यह पता होना चाहिए कि कहां पर स्कूल खोले जा रहे हैं, कहां पर ज्यादा आवश्यकता है इसको लेकर मुझ से मुझे यह पता होना चाहिए कि कहां पर स्कूल खोले जा रहे हैं, कहां पर ज्यादा आवश्यकता है। इसको लेकर मुझ से ज्यादा बेहतर कौन बता सकता है।