जयपुर। राज्य के नए बजट की तुलना काली दुल्हन से करने के विवादित बयान की गूंज आज राजस्थान विधानसभा में भी सुनाई दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के इस विवादित बयान के खिलाफ महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश की अगुवाई में कांग्रेस की महिला विधायकों ने पूनिया से माफी मांगने की मांग की. वहीं भाजपा विधायक भी इस दौरान रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच की मांग पर वेल में आ गए. हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई सदन की कार्यवाही शुरू होने पर मंत्री शांति धारीवाल ने इस विषय पर आधे घंटे की विशेष चर्चा करने की मांग की।
प्रश्नकाल के बाद जैसे ही शून्यकाल शुरू हुआ और विधानसभा अध्यक्ष ने लगाए गए स्थगन को पढ़ा उसके बाद सदन में मौजूद ममता भूपेश की अगुवाई में कांग्रेस की महिला विधायक वेल में आ गईं और आमेर भाजपा विधायक और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया। भूपेश ने यह भी कहा कि आमेर से आने वाले सदस्य ने प्रदेश सरकार के बेहतर बजट से बौखला कर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की महिलाओं के लिए काली शब्द जैसे का इस्तेमाल किया. महिला विधायकों ने इसके लिए पूनिया से माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस महिला विधायकों के इस हंगामे को देखते हुए भाजपा के विधायक भी रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच करवाने की मांग के नारे लगाते हुए हाथ में तख्तियां लेकर वेल में आ गए. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी लगातार समझाइश कर मामला शांत करते रहे. लेकिन हंगामा बढ़ता देख आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।