बारां। दिवाली से 2 दिन पहले आनेवाली धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। गृहणियां भी बाजारों में खरीदारी के लिए आ रही हैं। इस दिन सोने-चांदी की डिमांड बढ़ जाती है इसलिये ज्वेलरी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ है। शहर भर के ज्वेलरी शॉप पर कोलकाता, बीकानेरी, कुंदन जड़ाव और लाइटवेट विदेशी ज्वेलरी की मांग ज्यादा है। सर्राफा व्यापारी त्रिलोक सोनी ने बताया कि देश के मशहूर कारीगर द्वारा तैयार सबसे महंगी व नई वैरायटी की कुंदन जड़ाव ज्वेलरी भी संभाग में सबसे पहले बारां में उपलब्ध हो रही है। सबसे अधिक डिमांड कोलकाता और बीकानेरी कुंदन जड़ाव ज्वेलरी की है। 
  बारां में जिले से ही नहीं, पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं। व्यापारी दिवेश सोनी ने बताया कि 92फीसदी हॉल मार्क की ज्वेलरी बारां में ही उपलब्ध होने से ग्राहकों को जयपुर, इंदौर, उदयपुर और रतलाम आदि जगहों पर नहीं जाना पड़ रहा है। वहीं शिवपुरी से लेकर जिले भर के तमाम ग्राहक ज्वेलरी खरीदारी के लिए बारां पहुंच रहे हैं। यहां चांदी में भी सबसे अलग वैरायटी बेची जा रही है।