राजस्थान के भरतपुर में चोरों ने नेशनल हाईवे पर स्थित अपोलो टायर के शोरूम को निशाना बनाया। मंगलवार देर रात आए चोरों ने शोरूम के पीछे की दीवार  को तोड़कर अंदर घूसे। करीब चार लाख रुपये के टायरों की चोरी की। डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, मामला भुसावर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे छोकरबड़ा और खेड़ली मोड़ के बीच का है। जहां अपोलो टायर के एक शोरूम में देर रात्रि को चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और शोरूम में रखे हुए ट्रक के 14 टायर बड़े और 6 छोटे टायरों को चोरी कर एक पिकअप में रखकर ले गए। चोरों ने दुकान में लगे हुए सारे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और डीवीडीआर साथ में ले गए। चोरी करीब चार लाख रुपए की बताई जा रही है। शोरूम के मलिक रामकिशोर गुप्ता सुबह जब शोरूम खोलने पहुंचे, तब चोरी का पता लगा। जिसकी सूचना उन्होंने घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित पुलिस चौकी पर दी। जहां पुलिस एक घंटे से बाद भी नहीं पहुंची। इसकी सूचना व्यापारी ने पुलिस अधीक्षक को दी। जिसके बाद तत्काल पुलिस वहां पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी एकत्र कर जांच में जुट गई है।