जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और आप पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव की तारीखों को जानबूझकर पीछे धकेला जा रहा है. जब तक उनके कार्यक्रम पूरे नहीं हो जाते तब तक तारीखों की घोषणा नहीं की जाएगी।
सामान्य नागरिक संहिता पर अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा चुनाव पूर्व हथकंडा अपना रही है चुनाव हारने वाले लोग हथकंडे अपनाएं, भाजपा के पास आखिरी हथियार बचा था जिसे उसने अपनाया है. केजरीवाल को भी  चुनाव पूर्व नोटों पर लक्ष्मीजी की तस्वीर का आइडिया आया. इस तरह के फैसले उनकी हार का कारण बनते हैं। अशोक गहलोत ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना साधा और कहा कि  आप को गांधी के गुजरात में घुसने का अधिकार नहीं पंजाब सरकार बनने के बाद सरकारी दफ्तर से गांधी जी की तस्वीर हटा दी गई. केजरीवाल के इस दुस्साहस को गुजरात नहीं सहेगा गुजरातियों को गांधीजी पर गर्व है. गांधी जी को पोस्टर से हटाना अनुचित  है केजरीवाल ने ऐसा दुस्साहस करने की हिम्मत कैसे की।