बलिया में बंसडीह ब्लॉक में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ हुई शिकायत की जांच के बाद दो दिन पहले 15.77 लाख के गबन का मुकदमा पूर्व प्रमुख समेत तीन लोगों पर दर्ज कराया गया था। डीपीआरओ ने बुधवार की देरशाम गबन के आरोपी तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया।

बता दें कि बांसडीह ब्लॉक में शासकीय धन का गलत तरीके से आहरित करने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित फर्म सप्लायर के विरुद्ध सोमवार की शाम सहायक जिला पंचायत अधिकारी द्वारा स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस को दी गयी तहरीर में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवन कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत बांसडीह में गलत तरीके से 15 लाख 77 हजार पांच सौ रुपए का गबन 2017 से 2021 के बीच तत्कालीन ब्लाक प्रमुख सुशील कुमार सिंह एव सप्लायर फर्म के मालिक रंजय कुमार सिंह ने किया है।

गबन की जांच जिला विकास अधिकारी एव सहायक अभियंता जिला ग्राम विकास अभिकरण बलिया द्वारा किया गया था। अब डीपीआरओ यतेंद्र सिंह ने कार्यों के प्रभारी ग्राम पंचायत अधिकारी विजय शंकर, ग्राम विकास अधिकारी सौरभ गुप्ता व ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रशेखर भारती को बुधवार की देर शाम निलंबित कर दिया। चंद्रशेखर भारती को विकासखंड मनियर से।सम्बद्ध करते हुए इसकी जांच मनियर ब्लॉक के एडीओ को दी गई है।