जयपुर | झुंझुनू के मंडावा इलाके के रहने वाले किसान ताराचंद ने सीकर के कोतवाली पुलिस थाने में ठगी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ताराचंद को सीकर मंडी में मिले एक युवक ने इस कदर अपने झांसे में लिया कि उसकी आंखों पर समझ पर पर्दा पड़ गया। युवक ने उसे विदेश से आया सस्ता सोना बाकायदा चेक करवाकर देने का झांसा देकर 31 लाख रुपए ठग लिए।

सोना खरीदकर भारतीय भाव पर सोना आगे बेचकर कमाई के लालच में किसान ताराचंद ने अपनी जमीन तक गिरवी रख दी और ब्याज पर भी रुपए उठा लिए।झुंझुनू के मंडावा क्षेत्र के रहने वाले किसान ताराचंद ने सीकर के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि 7 जनवरी 2023 को वह कुछ सामान खरीदने सीकर मंडी आया था। जहां एक अनजान आदमी से उसकी मुलाकात हुई, जिसे उसने पहले कभी नहीं देखा था।

मुलाकात के बाद दोनों ने साथ में बैठकर चाय पी। फिर उस व्यक्ति ने ताराचंद को अपना मोबाइल नंबर शेयर किया। साथ ही कहा कि वह ठेकेदार है। उसने विदेश से काफी सोना मंगवाया है। भारत में 1 तौला सोने का भाव 54 हजार रुपए है। जबकि विदेश से सोना 40 हजार रुपए तौला भाव पर मंगवाया है।