जयपुर । जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती एवं विश्व अहिंसा दिवस 02 अक्टूबर के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रात: 9 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी तरह उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रात: 9 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का वृहद स्तर पर आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि गांधी सप्ताह के दौरान 2 से 8 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर श्रंद्धाजली सभा आयोजित की जायेगी। 3 अक्टूबर को उपखंड स्तर पर अहिंसा-सामाजिक चेतना पर संगोष्ठी, 4 अक्टूबर को जिला मुख्यालय महाविद्यालय स्तर पर गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता, 5 अक्टूबर को उपखंड स्तर पर गांधी के सपनों का भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता, 6 अक्टूबर को जिला स्तर पर गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषय पर सेमीनार, 7 अक्टूबर को पीस मैराथन एवं 8 अक्टूबर को जिला स्तर पर महाविद्यालय के छात्रों हेतु गांधी जीवन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि उपखण्ड एवं पंचायत स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करने के हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर दिये गये है। उन्होंने कार्यक्रम में राजकीय एवं गैर राजकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों एनसीसी, स्काउट गाईड, एनएसएस कैडेट्स, जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ नागरिकों, स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, धार्मिक संगठनों के धर्म गुरुओं, गांधीवादी विचारकों एवं अधिक से अधिक आमजन को शामिल होने की अपील की है।