ज्ञानोदय तीर्थ नारेली तक पदयात्रा निकाली
अजमेर । यहां श्री ज्ञानोदय पद यात्रा संघ केसर गंज से 24वीं पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा केसरगंज, मदार होते हुए श्री ज्ञानोदय नारेली तीर्थ पहुंची। यह यात्रा कई किलोमीटर की थी जिसमें समाज के महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए। बाद में नारेली में कलशाभिषेक भी हुए।
रैली सुबह नसियां से हरी झंडी दिखाकर रवाना की। यह यात्रा नया बाजार, चूड़ी बाजार, गांधी भवन, मदारगेट, पड़ाव, श्री आदिनाथ मार्ग, केसरगंज जैन मन्दिर होते हुए नारेली पहुंचीं। इस कार्यक्रम के लिए कई लोगों को भोजन संयोजक, अभिनंदन यात्रा संयोजक नियुक्त किया था। अध्यक्ष व प्रवक्ता संयोजक कमल गंगवाल ने कहा कि कलशाभिषेक ब्रह्मचारी सुकान्त जैन के निर्देशन में वार्षिक कलशाभिषेक समारोह हुआ। बता दें कि इस यात्रा की शुरूआत कई साल पहले मुनि सुधासागर की प्रेरणा से हुई थी। श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैसवाल जैन धर्मार्थ प्रन्यास नाका मदार ने ढोल तिलक एवं माला पहनकर स्वागत किया।