अगस्त 2022 में आयात 37% बढ़ा है। जबकि, अगस्त में एक्सपोर्ट फ्लैट रहा है। अगस्त 2021 के मुकाबले देश का व्यापार घाटा दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है। पिछले साल अगस्त में व्यापार घाटा 11.71 अरब डॉलर था।
देश का व्यापार घाटा (ट्रेड डेफिसिट) इस साल अगस्त में बढ़कर 28.68 अरब डॉलर पहुंच गया है। यह बात सरकारी डेटा में कही गई है। वहीं, अगस्त 2022 में आयात (इंपोर्ट) 37 पर्सेंट बढ़ा है। जबकि, अगस्त में एक्सपोर्ट फ्लैट रहा है। पिछले साल अगस्त के मुकाबले देश का व्यापार घाटा दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है। पिछले साल अगस्त में व्यापार घाटा 11.71 अरब डॉलर था। चालू वित्त वर्ष के आखिर तक एक्सपोर्ट के 450 अरब डॉलर पार करने की उम्मीद है। 
अगस्त 2022 में देश का इंपोर्ट 37 पर्सेंट बढ़कर 61.68 अरब डॉलर पहुंच गया है। वहीं, एक्सपोर्ट 33 अरब डॉलर पर फ्लैट रहा है। अगर सेक्टर-वाइज परफॉर्मेंस की बात करें तो अगस्त 2022 में ऑयल इंपोर्ट 86.44 पर्सेंट बढ़कर 17.6 बिलियन डॉलर रहा। वहीं, गोल्ड इंपोर्ट 47.54 पर्सेंट घटकर 3.51 अरब डॉलर रहा। महीने दर महीने (मंथ-ऑन-मंथ) आधार पर भारत का ट्रेड डेफिसिट 4.4 पर्सेंट घटा है। इस साल जुलाई में ट्रेड डेफिसिट 28.7 अरब डॉलर था। 
इस साल जुलाई के मुकाबले अगस्त 2022 में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट दोनों में गिरावट देखने को मिली है। जुलाई के मुकाबले अगस्त में इंपोर्ट 7 पर्सेंट घटा है। जुलाई 2022 में इंपोर्ट 66.27 अरब डॉलर था। वहीं, एक्सपोर्ट 9 पर्सेंट घटा है। जुलाई 2022 में एक्सपोर्ट 36.3 अरब डॉलर था। इस साल अप्रैल-अगस्त के बीच देश का एक्सपोर्ट 192.59 बिलियन डॉलर रहा, इसमें 17.12 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं, इंपोर्ट 45.64 पर्सेंट बढ़कर 317.81 अरब डॉलर रहा है।