जयपुर । कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में सर्व समाज, भाजपा, व्यापार महासंघ एवं फोर्टिज के बंद के समर्थन में धूला हाउस व्यापार मंडल के 2 हजार से अधिक व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध किया। पहली बार बाजार एवं कॉलोनी के प्रतिष्ठान इस हत्याकांड के विरोध में बंद रहे। धूला हाउस व्यापार मंडल ने सरकार से व्यापारियों एवं लोगों को भय से मुक्ति एवं सुरक्षा की मांग की है।
व्यापार मंडल ने सरकार से मांग की है कि इस तरह के हादसे की पुनरावृत्ति नहीं हो।  इसके लिए व्यापक प्रशासनिक व्यवस्था की जाएं, ताकि व्यापारी भय मुक्त होकर काम कर सके। मंडल ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया कि इस हत्याकांड के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंर रख कर व्यापारिक एकता प्रदर्शित की। वहीं आज के जयपुर बंद पर जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल महामंत्री सुरेन्द्र बज कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडीया वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सेनी माणक चौक थाने पर पुलिस अधिकारियों से बंद को लेकर चर्चा की। सभी समुदायों ने उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की की निर्ममतापूर्वक हत्या के विरोध में  मज़हब और जाति से ऊपर उठकर सभी बाज़ार बंद रखे। इस जघन्य अपराध के प्रति अपना विरोध जताते हुए जयपुर व्यापार महासंघ ने प्रशासन से मांग की है कि इस जघन्य कांड के दोषी मुजरिमों को फ़ास्ट ट्रैक क़ानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द से जल्द कठोरतम दंड फांसी की सजा दी जावे, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।