राजस्थान के धौलपुर में मंगलवार सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा हो गया। शहर के ओवर ब्रिज के नजदीक सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली एवं ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची निहालगंज थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा ट्रैक्टर सागर पांडे की तरफ से जा रहा था। वहीं, ट्रक आगरा की तरफ से आ रहा था। ओवर ब्रिज के नजदीक दोनों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार होने के कारण दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना में गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। ट्रैक्टर और ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने निहाल गंज थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के चालकों को तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि वाहन नंबर के आधार पर मालिकों के नाम ट्रेस किए जा रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बजरी परिवहन रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी को रोकना जिला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। चंबल बजरी से भरे बेलगाम बजरी माफिया कभी भी दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। बजरी माफियाओं का कहर रफ्तार की वजह से आमजन की जान पर भी भारी पड़ रहा है। हाईवे, मेगा हाईवे और लिंक सड़क मार्गों पर फर्राटे से दौड़ रहे बजरी माफिया किसी को भी सड़क हादसे का शिकार बना देते हैं।