जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बारां जिले की सहरिया एवं खैरवा जनजाति तथा उदयपुर जिले की कथौड़ी जनजाति के परिवारों को वित्त वर्ष 2022-23 में भी प्रति राशनकार्ड 35 किलो गेहूं हर माह नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है। गहलोत के इस निर्णय का लाभ इन जनजातियों के 34 हजार 822 परिवारों को मिलेगा। यह लाभ सरकारी एवं अर्द्धसरकारी कर्मचारी, राजकीय सेवा के पेंशनर्स, आयकरदाता, सेवाकर का भुगतान करने वाले परिवारों, चार कमरे के मकान मालिकों तथा चौपहिया वाहन (ट्रेक्टर के अलावा) रखने वाले परिवारों को नहीं मिलेगा। 
बूंदी जिले के चहींचा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को मंजूरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बूंदी जिले की केशवरायपाटन पंचायत समिति के चहींचा ग्राम में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मंजूरी दी है।  गहलोत ने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए चिकित्सा अधिकारी, नर्स श्रेणी द्वितीय, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट आदि के कुल 9 पद सृजित किये जाने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी।