राजस्थान: चूरू जिले में कोटवाद बस स्टैंड के पास सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पुलिस लाइन में कार्यरत MTO  और उसके बेटे सहित चालक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन इकाई में एएसपी राजेन्द्र मीणा, सीओ राजेन्द्र बुरडक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में तैनात एमटीओ भंवरलाल, दीपक और कांस्टेबल चालक बजरंगलाल निवासी देपालसर के साथ गंगानगर किसी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए गए थे। रविवार शाम को वे कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी कोटवाद बस स्टैंड के पास एक ट्रक चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलटी खा गया। वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इधर, मौका पाकर ट्रक चालक वहां से भाग गया। धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने कार घायलों को बाहर निकाला। बाद में एमटीओ, उसके बेटे और कांस्टेबल को इलाज के लिए राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सक घायलों का उपचार कर रहे हैं।