भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते टीचर और स्टूडेंट में नजदीकियां बढ़ी। लड़की को अपने से दोगुनी उम्र के आदमी से इश्क हो गया। टीचर भी स्टूडेंट को दिल दे बैठा। घर वालों को भनक लगने से पहले 40 साल का टीचर और 20 साल की स्टूडेंट ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली। पूरा मामला भरतपुर के जनूथर का है। दरअसल, टीचर इंग्लिश का पढ़ाता था। टीचर से प्यार करने वाली युवती ग्रेजुएशन के बाद बीऐड की तैयारी कर रही थी। 4 साल से भी ज्यादा वक्त से सोनिया टीचर सतवीर के यहां ट्यूशन पढ़ रही थीं। टीचर हर रोज नदबई से युवती को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसके गांव जाता था। रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर और स्टूडेंट भरतपुर से भागकर दिल्ली पहुंचे। वहां दोनों ने शादी की। दोनों भरतपुर उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय भी पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया। इस दरौन लड़की ने कहा कि मैं अपने टीचर के साथ ही रहना चाहती हूं
  जानकारी के मुताबिक, करीब 1 साल पहले सतवीर ने कॉलेज की नौकरी छोड़ दी थी। उसके बाद वह सोनिया को पढ़ाने के लिए उसके घर जाया करता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। इस दौरान युवती सोनिया अपनी बुआ के यहां रहने के लिए भरतपुर आ गई। युवती के भरतपुर आने के बाद दोनों ने भागने का फैसला कर लिया। जनवरी में सतवीर युवती सोनिया को भगाकर अजमेर ले गया, जहां दोनों ने पुष्कर में कोर्ट मैरिज कर ली। परिवार को जब इस बात की भनक लगी तो सभी ने युवती की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद युवती के परिजनों ने मथुरा गेट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया। मथुरा गेट थाना पुलिस ने युवती सोनिया और टीचर सतवीर को दस्तयाब कर भरतपुर एसडीएम के समक्ष पेश किया। यहां दोनों ने पुलिस के सामने बयान दिया कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है और वह दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। हालांकि युवती के घरवालों ने उसे मनाने की काफी कोशिश की, समझाइश दी, लेकिन वह नहीं मानी और अपने टीचर के साथ चली गई।