अलवर की एनईबी थाना पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने मार्बल कारोबारी के मैनेजर को धमकाकर 30 साल की रंगदारी मांगी थी। अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश रुद्राक्ष मार्बल व्यापारी की दुकान पर मैनेजर था। उसने एक केस दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक नंबर से मैसेज आया। जिसमें 30 लाख रुपये की मांग की गई है, रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित मैनेजर ने बताया कि आरोपियों ने उसकी तस्वीर के साथ दुकान, मकान, हथियारों और गोलियों की फोटो उसके व्हाट्सएप पर भेजी। आरोपी खुद को लॉरेंस  ग्रुप का बता रहा था। मामले की जांच के लिए पुलिस ने साइबर टीम का सहयोग लिया और जिस नंबर से व्हाट्सएप आया था। उसकी कॉल डिटेल निकलवाई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने फिरौती मांगने वाले दो व्यक्तियों को इटावा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि उर्फ नैना महावर प्रार्थी ओमप्रकाश की दुकान पर करीब 6 महीने पहले नौकरी करता था। चोरी के आरोप में रवि महावर को नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद से रवि उससे रंजिश रखने लगा। जिसका बदला लेने के लिए रवि ने मनोज के साथ मिलकर साजिश रची और परिवादी को फोन कर लॉरेंस ग्रुप का सदस्य बताकर धमकी दी थी।