गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी पुलिस ने बताया कि 2 अप्रैल को रात में 3 बदमाशों ने श्याम कृपा फिलिंग स्टेशन श्यारौली पर करीब ढाई लाख रुपए की लूटते हुए पेट्रोल पंप कर्मियों पर फायरिंग की थी। वहीं 9 अप्रैल को  फिर आरोपियों ने श्रीराम फिलिंग स्टेशन वजीरपुर पर फायरिंग कर नगदी लूट का प्रयास किया था। घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना पर जिला पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने गंभीरता दिखाते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिए थे। इस दौरान एसपी के निर्देशन पर गठित टीम ने सोनू सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी मोहनपुर थाना गुड़गांव जिला करौली को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी ने पुलिस की सख्ती के चलते वारदात करना कबूल लिया और अपने साथियों के नाम उगल दिए।
आरोपी सोनू के द्वारा पुलिस को बताया कि वारदात में योगेश पुत्र वीर सिंह निवासी मोहनपुर थाना गुड़गांव व उनकी गैंग का मुखिया रूप सिंह उर्फ रूपा मीना निवासी निठार है। इस पर सीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी योगेश और रूपा के ठिकानों पर दबिश दी जिस पर घटना का सरगना रूपा मौका पाकर फरार हो गया। वहीं योगेश पुलिस को देखकर घाटे वाले मंदिर की पहाड़ी पर भागने लगा जिस पर पुलिसकर्मियों ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। परंतु आरोपी योगेश पहाड़ी से फिसलकर गंभीर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए गंगापुर सिटी अस्पताल पहुंचाया है। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने उसे जयपुर रैफर कर दिया। फिलहाल वारदात का मुख्य आरोपी रूपसिंह उर्फ रूपा की पुलिस तलाश कर रही है।