जयपुर ।  डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर  खजुरी की नाल में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो भाईयो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार अन्य युवक गंभीर घायल हो गया घायल को उदयपुर के लिए रेफर किया गया है। डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाने के थानाधिकारी मदनलाल खटिक ने बताया की एनएच- 48 पर खजुरी की नाल में एक सडक हादसा हुआ था. जिसमे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर घायल हो गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर किया गया. वही शवो को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इधर सुबह पुलिस ने दोनों मृतक और घायल की पहचान खजुरी गांव निवासी के रूप में की। थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की खजुरी निवासी लोकेश पुत्र लक्ष्मण व उसका भाई अश्विन और उसका दोस्त राहुल पुत्र नारायण फलेजा बाइक पर तलैया मामा के घर गए थे. वहीं इसके बाद रात को वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी. जिसमे लोकेश व उसके भाई अश्विन की मौत हो गई जबकि राहुल गंभीर घायल हो गया था. इधर पुलिस ने परिजनों के आने के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों के सुपुर्द किये. वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक लोकेश मजदूरी का काम करता था वही उसका छोटा भाई अश्विन 9 वी कक्षा का छात्र था।