जयपुर । आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने उदयपुर की घटना को आतंकी घटना करार दिया है बेनीवाल ने कहा कि उदयपुर में जिस प्रकार बेखौफ होकर राक्षस प्रवृत्ति के लोगों ने एक व्यक्ति की निर्मम हत्या की वो अत्यंत दु खद है, यह हत्या सामान्य नहीं है. बेनीवाल ने कहा कि इस तरह की घटना में किसी न किसी आतंकी संगठन की भूमिका होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता इसलिए केंद्र और राज्य की जांच एजेंसियों को संयुक्त रूप से तह तक जाना चाहिए।
बेनीवाल ने कहा कि इस बात की भी जांच करने की जरूरत है कि इस तरह का जघन्य अपराध किसकी शह पर हुआ? बेनीवाल ने कहा कि यदि किसी देश विरोधी ताकत का हाथ इसमें सामने आता है तो यह बात भी राजस्थान जैसे प्रदेश के लिए शुभ संकेत नहीं है। सांसद ने कहा कि आम जन से प्राप्त फीडबैक में इस मामले में उदयपुर रेंज के आईजी और उदयपुर जिला कलेक्टर का जो गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया, वो भी अत्यंत सोचनीय बिंदु है. मृतक को मिली धमकी की जानकारी स्थानीय इंटेलिजेंस से लेकर उदयपुर आईजी और स्टेट के एडीजी इंटेलिजेंस को थी और इस प्रकार की घटना होने का पूर्ण अंदेशा होने के बावजूद मृतक की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किया जाना इंटेलिजेंस के फेलियर को भी दर्शाता है। सरकार को तुरंत प्रभाव से राज्य में इंटेलिजेंस का जिम्मा संभाल रहे अधिकारी के साथ उदयपुर रेंज आईजी और उदयपुर रेंज के तमाम जिला पुलिस अधीक्षकों व उदयपुर कलक्टर को एपीओ करना चाहिए।