जयपुर । स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा नगर विकास न्यास द्वारा 4.50 करोड़ की लागत से विकसित किये गये पार्क लोकार्पण किया है। नगर विकास न्यास के सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि इसमें विभिन्न प्रजाति के वृक्ष लगाए गए हैं। पार्क में ओपन जिम, जॉगिंग ट्रेक, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं। 
स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने ही कोटा जिले के  रानपुर स्थित देवनारायण नगर एकीकृत पशुपालक आवासीय योजना का लोकार्पण किया। यूडीएच मंत्री ने देवनारायण आवासीय योजना में नवनिर्मित बॉयोगैस प्लांट, देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल, देवनारायण नगर पशु चिकित्सालय के भवनों का लोकार्पण कर पशुपालकों को विकास कार्यो की सौगात दी हैं। यूडीएच मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवनारायण योजना में पशुपालकों के लिए हर सुविधा को विकसित किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी आवासीय योजना पूरे देश में कही देखने को नहीं मिलेगी।उन्होंने कहा कि इस योजना में पशुपालकों के लिए बॉयोगैस प्लांट विकसित किया गया। उन्होंने कहा कि यहां के पशुपालकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आये इसी उद्देश्य से यहां पर कक्षा 1 से 5 वीं तक की कक्षा के लिए विद्यालय का निर्माण किया गया हैं। जिससे बच्चों को इस परिसर में ही शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने इस विद्यालय को रोटरी क्लब द्वारा गोद लिये जाने पर पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।