छिंदवाड़ा  ।   केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से भाजपा के प्रत्याशी घोषित किए गए प्रह्लाद सिंह पटेल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मुझे चौरई से भी चुनाव लड़वाने की बात कही जा रही थी, लेकिन बाद में तय किया गया कि नरसिंहपुर से चुनाव लड़ना है।

हम सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं पार्टी कहेगी तो पार्षद का चुनाव भी लड़ूंगा

उन्होंने कहा कि हम सब पार्टी के कार्यकर्ता है पार्टी कहेगी तो पार्षद का चुनाव भी लड़ लूंगा। प्रहलाद पटेल ने कहा कि पहली बार जीवन में विधान सभा चुनाव लडूंगा और अपने गृह जिले में भी चुनाव लड़ने का पहला अवसर है ये सौभाग्य है। हालांकि मैं कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हूं।

केंद्रीय मंत्री ने कमल नाथ को दिया जवाब

केंद्रीय मंत्री से पूछा गया कि कमल नाथ ने कहा है कि पार्टी ने सांसदों को चुनाव में झोंक दिया। इस पर पटेल ने कहा कि पहले कांग्रेस तय कर ले कि हम क्या हैं, क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ता हमे कुंभकरण और मेघनाथ से संबोधित कर रहे हैं, ऐसे में मुझे कांग्रेस वाले क्या मानते हैं ये भी पहले बता दें।