नोएडा । योगी सरकार की लाख नसीहतों के बावजूद भी आए दिन यूपी पुलिस की करतूतों से योगी सरकार की चौतरफा किरकिरी हो रही है। नोएडा के मामले ने तो खाकी को शर्मसार ही कर दिया है। जहां चोरों को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज आलोक कुमार समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है।
जानकारी के मुताबिक सुरजपुर थाना क्षेत्र के के सूरजपुर चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही थी। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों का चोरों के साथ तालमेल था। ये सभी पुलिस कर्मी चोरों को सहयोग करते थे। क्षेत्र में स्थित कंपनियों में लगातार चोरी हो रही थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों पर चोरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। पुलिस कमिश्नर ने इसकी जांच कराई तो इसे सही पाया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज समेत 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिये हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जहां जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं और निरंतर अपराध पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारियों की बैठक व सस्पेंशन के साथ निलंबन की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं वही दूसरी तरफ इनके नाक की नीचे पुलिस का यह घिनौना खेल भी जारी है।