ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में 9 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया हैं। बीजेडी से दीपाली दास, बीजेपी के तन्खाधर त्रिपाठी और कांग्रेस के तरुण पांडेय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की हत्या के बाद से यह सीट खाली पड़ी हुई है और इसी सीट पर आज उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है।
मेघालय की सोहियोंग

मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है। एच. डोनकुपर रॉय लिंगदोह के निधन के कारण यह सीट खाली पड़ी हुई थी। इस सीट के लिए छह प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया हैं। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी)से सिंशार लिंगदोह को टिकट दिया गया है। अब देखना होगा कि इस सीट पर कौन बाजी मारता है।