जयपुर । राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए अध्यक्षीय पदों पर उप चुनाव कराने का निर्णण लिया है। इन उप चुनावों के लिए 3 नवम्बर को लोक सूचना जारी की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी  चित्रा गुप्ता ने बताया कि नगरीय निकायों के अध्यक्षीय उप चुनावों के लिए नामांकन पत्र 4 जुलाई तक (प्रात:10.30 से दोपहर 3.00 बजे तक) प्रस्तुत किये जा सकते हैं। 5 नवम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी, 7 नवम्बर दोपहर 3.00 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे तथा इसी दिन 3.00 बजे के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। मतदान 10 नवम्बर को प्रात:10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक होगा तथा मतगणना भी इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले की नगर पालिका नसीराबाद तथा सिरोही जिले की नगर पालिका पिण्डवाड़ा में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने से अध्यक्ष तथा जयपुर नगर निगम, जयपुर ग्रेटर में अयोग्य घोषित होने के कारण महापौर पद के लिए उप चुनाव होने जा रहे हैं।