जयपुर । एक तरफ राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के चलते केंद्रीय नेताओं के तूफानी दौरे हो रहे हैं। दूसरी तरफ मौसम भी चुनावी मूड में है। मौसम के भी अलग अलग रूप देखे जा रहे हैं। एक तरफ तापमान 41 डिग्री पार है तो दूसरी तरफ बारिश, अंधड़ और तूफान की चेतावनी जारी की गई है। 
जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को ठंडी हवाएं चलीं। बादलों की आवाजाही रही लेकिन पश्चिमी राजस्थान में गर्मी ने अपने तेवर दिखाए। पश्चिमी राजस्थान के 5 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। 41.4 डिग्री सेल्सियस के साथ फलोदी सबसे गर्म रहा। तेज गर्मी के बीच मौसम भी दल बदलू नेताओं की तरह अलग अलग रंग दिखा रहा है। एक तरफ प्रदेश में तेज गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तूफान की संभावनाएं बनी हैं। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक के लिए लगभग पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज झोंकेदार हवाएं चलने, मेघ गर्जन के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। आज बुधवार को प्रदेश के 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना  है। जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल को एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना हैं। ऐसे में राज्य में आंधी और बारिश की गतिविधियां बढ़ने की प्रबल संभावना है। 13 और 14 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा जिसके तहत जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा का रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। तेज अंधड़ के साथ कई जिलों में बारिश हो सकती है।