जयपुर । राजस्थान में तापमान के गिरते स्तर के चलते सर्दी का असर लगातार देखने को मिल रहा है इसी बीच एक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण 26 नवंबर को राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए चित्तौडग़ढ़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर और पाली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इन जिलों में तेज बारिश और ओले के साथ यहां 40 से 60 किमी की स्पीड से तेज हवा चलने की आशंका जताई है। वहीं, कुल 22 जिलों में बारिश की संभावना है राजस्थान में 26 नवंबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज बारिश के साथ ओले गिरने और तेज आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 26 नवंबर को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग में हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि के आसार हैं. 28 नवंबर से तंत्र का असर धीरे-धीरे कमजोर होने से मौसम मुख्यत: शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।