उज्जैन ।  रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मालवा एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान दो यात्री चलती ट्रेन से गिर गए। एक यात्री को लोगों ने बचा दिया, जबकि दूसरे को आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन रुकवाकर बचाया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनाक्रम का वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।आरपीएफ के एसआइ पृथ्वीसिंह ने बताया कि 3 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजकर 18 मिनट पर उज्जैन रेलवे स्टेशन से मालवा एक्सप्रेस रवाना हुई थी। उसी दौरान नागदा एंड की ओर सामान्य कोच में दो यात्री चलती ट्रेन में चढ़ गए थे। दोनों यात्री असंतुलित होकर नीचे गिर गए। एक यात्री को प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने बचा लिया।

जबकि दूसरा यात्री मिथुन पुत्र लक्ष्मीनारायण उम्र 25 वर्ष निवासी अकोदिया मंडी शाजापुर सीधे पटरियों पर गिर गया। उसी दौरान प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के जवान मगन सिंह तथा कुलदीप ने तत्काल गार्ड से ट्रेन को रुकवाया। इसके बाद पटरियों में फंसे यात्री को निकाला तथा उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। मिथुन को गंभीर चोट नहीं लगी है। वहीं दूसरे यात्री को मामूली चोट लगी थी। यात्रियों की मदद से वह बच गया। आरपीएफ के जवानों की सतर्कता के चलते गंभीर हादसा टल गया। बुधवार को पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।