उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। सोमवार को उदयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने स्मार्ट फोन देने का ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बजट में जो घोषणा की थी, अब उसे पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले फेज में सरकार 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देगी। सीएम ने यहां अन्य घोषणाएं भी की।

सलूम्बर में खुलेगा गर्ल्स कॉलेज

सलूम्बर को जिला बनाने की घोषणा के बाद पहली बार यहां पहुंचे सीएम अशोक गहलोत एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होने मंच से सलूम्बर के लिए नई घोषणाएं भी की, जिसमें महाराणा प्रताप नगर पालिका सराड़ा-चावंड की घोषणा के अलावा सेमाल और खरका गांव में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सलूम्बर में सरकारी कन्या महाविद्यालय खोलने तथा पांच करोड़ की लागत से रूठी रानी के महल के जीर्णोद्धार कराने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सलूम्बर के जिला बनने से इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।