डसलडॉर्फ । जर्मनी के डसलडॉर्फ शहर में वल्र्ड वॉर 2 के समय का बम मिला। इसके बाद शहर के 13 हजार लोगों को टेम्पेररी तौर पर घर छोडऩे का आदेश दिया गया है। अमेरिका में बने इस बम का वजन 500 किलोग्राम है। पुलिस, फायरब्रिगेड और बॉम्ब स्क्वॉड घटनास्थल पर मौजूद है और बम को निष्क्रिय करने में लगे हैं। ये बम चिडिय़ाघर के पास काम कर रहे वर्कर्स को मिला था। इसके बाद घटनास्थल पर 500 मीटर के एरिया से लोगों को हटा दिया गया और आसपास की सडक़ें बंद कर दी गईं। लोगों को शहर के 2 स्कूलों में शिफ्ट किया गया। शहर से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का रूट बदल दिया गया। इसके अलावा लोकल बस और ट्राम सर्विस भी रोक दी गई।